शुक्रवार, 11 जनवरी 2013

यादव ही क्यों ?


छह प्रमुखों ने संभाली कमान

Jaunpur | Last updated on: January 12, 2013 5:30 AM IST
जौनपुर। छह ब्लाकों में आयोजित समारोह में उपचुनाव में निर्वाचित ब्लाक प्रमुखों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। रिटर्निंग अफसरों ने प्रमुखों को नई जिम्मेदारी सौंपी। शपथ ग्रहण समारोह में जिले के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। शुक्रवार को जिले के महराजगंज, शाहगंज सोंधी, मुफ्तीगंज, केराकत, धर्मापुर, करंजाकला में शपथ दिलाई गई। करंजाकला ब्लाक में दो वर्ष के भीतर बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू ने दोबारा पद की शपथ ली।
करंजाकला संवाददाता के अनुसार, ब्लाक परिसर में आयोजित एक समारोह में परियोजना निदेशक लालजी यादव ने बृजेश सिंह प्रिंसू को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सांसद ने प्रिंसू और क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों की तारीफ की। सांसद ने कहा कि ब्लाक में सब कुछ सामान्य चल रहा था। यहां अविश्वास प्रस्ताव की कोई जरूरत नहीं थी। फिर भी सत्ता की हनक दिखाने की कोशिश की गई। दबंगई दिखाने के लिए ही अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। बीडीसी सदस्यों और उनके परिवार के साथ कुछ लोगों ने बुरा बर्ताव किया। उन्हें धमकाया गया, गोलियां चलाई गईं लेकिन बीडीसी इस बात के लिए धन्यवाद के पात्र हैं कि वह अपने फैसले पर अड़े रहे। ब्लाक प्रमुख बृजेश सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र पंचायत सदस्यों की जीत है। क्षेत्र पंचायत का विकास पहले की तरह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कराया जाएगा। समारोह में सांवले सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह, बीडीओ सुरेंद्र प्रसाद, दीप नरायन सिंह, नीरज सिंह आदि मौजूद थे। संचालन सेक्रेट्री अरुण कुमार पांडेय ने किया।
महराजगंज संवाददाता के अनुसार, ब्लाक परिसर में आयोजित एक समारोह में एसडीएम बदलापुर श्रीनिवास तिवारी ने रमापति यादव को पद की शपथ दिलाई। समारोह की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुई। राम अभिलाष यादव ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। समारोह में पहुंचे बदलापुर विधायक ओम प्रकाश दुबे बाबा ने विकास कार्यों पर चर्चा के दौरान बीडीसी सदस्यों का आभार जताया। नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख रमापति यादव ने विकास का भरोसा दिलाया। कहा कि जीत का श्रेय पूर्व विधायक उमाशंकर यादव को जाता है। पूर्व विधायक का सिर पर हाथ नहीं होता तो जीतना मुश्किल था। समारोह में पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, उमाशंकर यादव, बीडीसी जय सिंह यादव, दीनानाथ सिंह, अखिलेस यादव, चंद्र प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, जयनाथ यादव, सालिकराम यादव ने अपने विचार रखे। संचालन राम जतन यादव ने किया। बीडीओ डा. घनश्याम प्रसाद को सदस्यों ने अपने क्षेत्र के विकास का प्रस्ताव सौंपा।
खेतासराय संवाददाता के मुताबिक, शाहगंज सोंधी ब्लाक परिसर में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख नीलम यादव को एसडीएम शाहगंज सतीश चंद्र शुक्ल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान संजय यादव, सैय्यद उरूज, नदीम अहमद, सुरेंद्र प्रताप यादव, अभिलाष यादव, सेराज अहमद, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद, मो. असलम खां, आनंद बरनवाल, मन्नान अहमद, सर्वजीत राजभर, नखडू सोनकर, बलराम सिंह आदि मौजूद थे। सभी ने निर्वाचित प्रमुख का फूल मालाओं से स्वागत किया। बाद में ब्लाक प्रमुख ने कहा कि शाहगंज को आदर्श ब्लाक बनाने की कोशिश की जाएगी। यह भी बताया कि क्षेत्र पंचायत निधि से एक करोड़ आ चुका है। राज्य वित्त आयोग से भी 40 लाख प्राप्त हुए हैं। इन पैसों से समूचे क्षेत्र का विकास होगा।
केराकत संवाददाता के मुताबिक, ब्लाक सभागार में तहसीलदार दिनेश कुमार मिश्र ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सुधा यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में पूर्व प्रधानाचार्य राजा राम यादव, जिला पंचायत सदस्य शर्मिला देवी, राम लखन यादव, कमलेश यादव, चंद्रजीत पहलवान, रामधनी यादव, संदीप सिंह आदि मौजूद थे।
मुफ्तीगंज संवाददाता के मुताबिक, एसडीएम केराकत रामभजन सोनकर ने ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख विनय सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान बीडीओ सरला गुप्ता युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास तिवारी रामू, रामनाथ यादव, राम चंद्रर राय, बाबू राम निषाद, कमला यादव, छविराज यादव, देवेंद्र मिश्रा, ऋषिकेश तिवारी, दुधनाथ सरोज, ओम प्रकाश राय मौजूद थे। संचालन पब्लिक इंटर कालेज केराकत के प्रवक्ता हरिनाम सिंह ने किया।
धर्मापुर संवाददाता के अनुसार, ब्लाक परिसर में एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र सिंह ने ब्लाक प्रमुख मनोरमा सोनकर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि अजय त्रिपाठी, संचालन लालजी यादव ने किया। विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश यादव रहे। बीडीओ पीसी पटेल ने ब्लाक की गतिविधियों से अवगत कराया। इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष लालचंद्र यादव, शशिकांत यादव, घनश्याम यादव, शिशु तिवारी, शिव पूजन यादव, सतीश मौर्य, जिलेदार, चंद्रशेखर गुप्ता, लालजी तिवारी, चुन्नी लाल यादव, विनोद यादव, सुजीत जायसवाल, गामा यादव, हरी लाल यादव, राजेंद्र मौर्य, महेंद्र यादव, विजय तिवारी आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें